आज भारतियार की 140वीं जयंती पर पहला भाषा उत्सव, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे उद्घाट
वाराणसी (रणभेरी): देश भर में आज पहला भारतीय भाषा उत्सव मनाया जा रहा है। 11 दिसंबर को काशी और तमिलनाडु के प्रख्यात महाकवि 'भारतियार' सुब्रमण्यम भारती की 140वीं जयंती पर यह दिवस मनाया जा रहा है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी-तमिल संगमम में की थी। आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भाषा दिवस मनाया जा रहा है। भाषा उत्सव का मुख्य कार्यक्रम BHU के एंफीथिएटर स्थित काशी-तमिल संगमम के मंच पर होगा। उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और पश्चिम बंगाल और मणिपुर के गवर्नर लेफ्टिनेंट गणेश करेंगे।
भाषा उत्सव के इस कार्यक्रम में भारतियार के परिवार की संगीतकार डॉ. जयंती मुरली ने सुब्रमण्या गीत गाया। कार्यक्रम के दौरान उनके परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया जाएगा। मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्यपाल द्वारा दिया जा रहा यह सम्मान देश भर से आए तमिल विद्वान और डेलीगेट्स देखेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि महाकवि भारती ने उत्तर और दक्षिण के बीच एक पुल का काम किया है। महाकवि भारती ने भागवत गीता का तमिल अनुवाद कर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवाया था। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. वीणा वादिनी ने महाकवि द्वारा पतंजलि सूत्रों के तमिल अनुवाद की बात की।