गर्मी ने किया बेहाल, पारा 41 डिग्री के पार

गर्मी ने किया बेहाल, पारा 41 डिग्री के पार

वाराणसी (रणभेरी): जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का असर तेज रहा। दिनभर झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। तापमान 41 डिग्री होने से गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल रहा। वही आज बुधवार सुबह चली पछुआ हवाओं से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भोर में चली हवा ने तो राहत दी लेकिन इसके बाद जब धूप निकली तो परेशानी बढ़ गई। सुबह सात बजे ही इतनी तेज धूप हुई कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इधर तापमान में भी तीन दिन के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में अभी बारिश का अनुमान नहीं दिख रहा हैं। उन्होंने बताया कि हवा में नमी भी 35% के करीब हैं। पश्चिमी विक्षोभ का जो दौर था वह अभी थोड़ा थम गया है, लेकिन पूरी तरह अभी गया नही है। तो ऐसे में अब उम्मीद किया जा सकता है कि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में कुछ नर्म देखने को मिलेगा, लेकिन ज्यादातर गर्मी ही रहने वाला है। ऐसे में लोगो को अब घरों से निकलने में सावधानियां बरतनी होगी। क्योंकि तापमान बढ़ने से हीट वेब रहेगा और इसमें लोगो को लू लगने के ज्यादा चांस रहेंगे।