चाय-समोसा का पैसा मांगने पर...फेंक दिया खौलता तेल, झुलसा; केस दर्ज
गोरखपुर। सिकरीगंज में चाय-समोसा का पैसा मांगने पर एक मनबढ़ ने दुकानदार पर कढ़ाई का खौलता तेल फेंक दिया। दुकानदार का हाथ झुलस गया। इंद्रापार खुर्द (मठखेम करन) निवासी विक्रम की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने नीटू गोस्वामी उर्फ अभिषेक पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, विक्रम गांव में ही स्थित शिव मंदिर के पास चाय-समोसा की दुकान चलाता है। सोमवार को दोपहर में गांव का ही नीटू गोस्वामी उर्फ अभिषेक दुकान से चाय पीकर और समोसा खाकर बिना पैसे दिए जाने लगा। दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो गाली देते हुए बहस करने लगा।