धर्म की बात करने वाली सरकार बेशर्म हो चुकी है, श्रमिक–किसान पूरी तरह तबाह, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मोदी-योगी सरकार पर लगाया आरोप
वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार और योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला। राय ने कहा कि पिछले दस साल के शासनकाल में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाओं में भयावह वृद्धि हुई है। उन्होंने इसे ‘अत्याचारकाल’ करार दिया और कहा कि यह समय ‘अमृत काल’ नहीं है।
महंगाई और जनविरोधी नीतियों की आलोचना
अजय राय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य महंगाई, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आमजन आज इस कदर परेशान हैं कि पर्व मनाने के लिए सोना बेचने को मजबूर हैं। राय ने दीपावली और छठ के अवसर पर घाटों की सफाई और गंगा में पानी की सुचारु व्यवस्था न होने की आलोचना की।
वंचित विरोधी नीतियों पर हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों को वंचित-विरोधी करार देते हुए कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” का नारा देने वाली सरकार आज समाज के हाशिए पर खड़े लोगों का शोषण कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक आज भी दूसरे दर्जे के नागरिक माने जा रहे हैं।
बिहार चुनाव और प्रशांत किशोर पर टिप्पणी
राय ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए और नीतीश सरकार ने केवल शराब तस्करी का रोजगार बढ़ाया है, जिससे किसान, युवा और पिछड़े वर्ग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए अपने वोटों का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला करते हुए कहा कि वे वही हैं, जिन्होंने 2014 में पीएम मोदी के साथ काम किया था और झूठ बुलवाया।
एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला
अजय राय ने ताजा एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एससी/एसटी के खिलाफ अपराधों में सबसे अधिक वृद्धि उत्तर प्रदेश में हुई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को समाज के वंचित तबके की चिंता होती, तो ऐसी भयावह स्थिति कभी नहीं बनती।
अत्याचारों की लंबी सूची
राय ने कहा कि यूपी में दलितों और पिछड़ों के खिलाफ अमानवीय घटनाओं की सूची इतनी लंबी है कि उस पर किताब लिखी जा सकती है। उन्होंने फतेहपुर, रायबरेली और काकोरी में हाल की घटनाओं का उदाहरण देते हुए सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।











