वाराणसी में गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बरसात, गर्मी से मिली राहत
(रणभेरी): वाराणसी में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज गरज चमक के साथ बादलों की आवाजाही पहले से ही बनी हुई थी। बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। हवा इतनी तेज थी कि कई जगह पर टीन शेड तक उड़ गए।
पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को सुबह से ही दिखने लगा। करीब पौने आठ बजे धूल भरी आधी शुरू हुई। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से जहा छतों पर रखे टीन शेड उड़ गए वही कई जगहों पर पेड़ो की डाली भी टूटकर गिर गई। तेज बारिश भी हुई,जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने वाराणसी में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आज का पूर्वानुमान कहता है कि हल्के बादल के साथ बारिश होगी। शाम तक हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बादल और उसके बाद दो दिन तक बारिश का अनुमान लगाया गया है।