हर तरफ छाया ईद का उल्लास... दुआ में उठे हाथ

 हर तरफ छाया ईद का उल्लास... दुआ में उठे हाथ

लखनऊ। ईद का त्योहार पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तय समय पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई  लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा और ऐशबाग ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर नमाज पढ़ी। इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई नेता मौजूद रहे। अमेठी जिले में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। अल्लाह की बारगाह में लोगों ने सजदा किया। मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।

अमेठी शहर स्थित जामा मस्जिद पर  ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना साजिद रजा खान ने तकरीर में कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है। इसके साथ ही लोगों का ईद मुबारक देने का सिलसिला शुरू हुआ। अन्य समुदाय के लोगों ने दी बधाई : शहर के नूरी मस्जिद, आमीना मस्जिद, मस्जिद अबू बकर, मस्जिद शेख साहब, मदीना मस्जिद सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थित अन्य सभी मस्जिदों  पर ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी