सपा शासन काल में आतंकियों के मुकदमे होते थे वापस: सीएम योगी

सपा शासन काल में आतंकियों के मुकदमे होते थे वापस: सीएम योगी

(रणभेरी): यूपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को चौहान जाति के लोगों का सम्मेलन आयोजित किया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।  सीएम योगी ने इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला साथ ही कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार में गांव, गरीब, महिलाओं व नौजवानों के विकास के कार्य हो रहे हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंक दी गई है। यह सब भाजपा सरकार में हुआ है। 

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हिंदुओं पर गोलियां चलाई जाती थीं। आतंकवादियों के ऊपर लगे मुकदमे हटाए जाते थे। उनकी आरती उतारी जाती थी पर अब उनका सफाया किया जा रहा है। यह भाजपा व दूसरी सरकारों में फर्क है। मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को लखनऊ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।योगी ने कहा कि अब कानून व्यवस्था प्रदेश की पहचान है। पहले प्रदेश की पहचान दंगों से होती थी। गरीबों की जमीनें छीन ली जाती थीं पर अब माफियाओं को पता है कि अगर किसी गरीब की जमीन छीनी तो सरकार का बुल्डोजर उनकी छाती पर चढ़ जाएगा।भाजपा की सरकार होने से किसी की हिम्मत नहीं है कि वो दंगा करवा सके।