यूपी के मौसम में जल्द दिखेगा बदलाव, शीतलहर से बारिश के भी आसार
वाराणसी (रणभेरी): सर्दी का मौसम साल का सबसे ठंडा चरण होता है जो दिसंबर में शुरू होता है और मार्च में खत्म होता है शरद ऋतु के दौरान सभी जगह पर बहुत अधिक ठंड लगती है. शरद ऋतु के चरम सीमा के महीनों में वातावरण का तापमान बहुत कम हो जाता है। पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से जिसका असर अगल-बगल के क्षेत्रों में भी देखने को मिलता है। मौसम विभाग में दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, कानपुर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत उत्तरी पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है, मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ पूर्वी इलाकों में 2 और 3 दिसंबर को हल्की बारिश की भी संभावना है। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने वाली है मौसम विभाग का अनुमान है उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बड़ी ठंडी के का असर यूपी के कई शहरों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1 और 2 दिसंबर से स्थित लहरी चलना शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में फिलहाल तो मौसम सुहाना है, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है,वही प्रयागराज में तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने की संभावना है. कानपुर में भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तथा सहारनपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहेगी तो वही वाराणसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री का अनुमान है।