पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक
(रणभेरी): कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ी घटना भी देखने में आई। एक शख्स उनके काफी करीब आ गया। उस शख्स के करीब आने से सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गईं और उन्होंने तुरंत उसे दूर किया। अभी के लिए पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। उस वीडियो में जब पीएम मोदी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे होते हैं, तब एक शख्स तेजी से उनकी ओर बढ़ता है। उसके हाथ में माला होती है। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत वहां से हटा देते हैं और पीएम का रोड शो जारी रहता है। अभी के लिए पुलिस ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। इसे सुरक्षा में सेंधमारी के रूप में नहीं देखा जा रहा है। इससे पहले पीएमओ ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी। पीएमओ ने बताया था कि यह महोत्सव देश के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है। यह प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है। इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में आयोजित किया जा रहा है। इसका विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है।