छिपकली ने रोकी शहर के ढाई हजार घरों की बिजली
(रणभेरी): चंदासी स्थित विद्युत उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर के पैनल में रविवार को छिपकली के फंसकर मर जाने से दो फीडरों के करीब ढाई हजार घरों की बिजली आपूर्ति दोपहर एक बजकर 55 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट तक एक घंटे 20 मिनट ठप रही। इससे उपकेंद्र पर तैनात बिजलीकर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले तो गड़बड़ी का पता नहीं चला पर जब गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि पैनल में छिपकली के फंसने के कारण हुए शार्ट सर्किट से आपूर्ति ठप हुई है। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी और उनके निर्देश पर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति बंद कर मरी छिपकली को बाहर निकाला और पैनल की मरम्मत शुरू की। कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर करीब एक घंटे 20 मिनट बाद आपूर्ति बहाल की। गनीमत रही कि इस घटना से कुछ देर पहले ही बिजली कर्मियों ने चार दिनों से चल रहे कार्य बहिष्कार की समाप्ति कर दी थी अन्यथा मरम्मत कार्य न हो पाने के कारण लोगों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ता।