चोलापुर में ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, युवक की मौत

चोलापुर में ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, युवक की मौत

वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है जिससे बाइक सवार लहूलुहान हो गया, आसपास जुटे लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और मालिक पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चोलापुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी कौशल कुमार मौर्या एक एजेंसी पर काम करता था। शुक्रवार की देर रात 10 बजे वह काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान पलहीपट्‌टी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर ने सामने से उसे टक्कर मारी दी और बाइक समेत पहिए के नीचे आ गया।
सूचना पर गोसाईपुर चौकी के सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे और लहूलुहान युवक को अस्पताल पहुंचाया, हालांकि कुछ देर बार उसने दम तोड़ दिया। सुबह शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। कौशल मौर्या तीन भाइयों मे सबसे छोटा लड़का था और कामकाजी था। ग्रामीणों ने हादसे के बाद घेराबंदी करके ट्रैक्टर को रोक लिया और लेकिन ड्राइवर मौका पाकर भाग निकला। इसके बाद ग्रामीण ने शव लेकर आक्रोश जताया और मुआवजा की मांग की। इसके बाद पुलिस ने सभी को समझाया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ट्रैक्टर बेलगाम हैं और सड़कों पर हादसे कर रहे हैं।