रामनगरी में आस्था का महासागर, पीएम मोदी के काफिले पर बरसी श्रद्धा और फूलों की वर्षा

रामनगरी में आस्था का महासागर, पीएम मोदी के काफिले पर बरसी श्रद्धा और फूलों की वर्षा

(रणभेरी): अयोध्या मंगलवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के अवसर पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज उतरे और यहां से रामजन्मभूमि तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा विशाल रोड शो किया। पूरे मार्ग पर हजारों की भीड़ उमड़ी रही। स्कूली छात्रों ने काफिले पर पुष्पवर्षा की और लोग लगातार “जय श्री राम” के नारों के साथ उत्साह से स्वागत करते रहे। जहां नजर जाती, वहां श्रद्धा, उत्साह और उल्लास का अनोखा संगम दिखाई दे रहा था।

शहर को इस खास अवसर के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। करीब 1000 क्विंटल फूलों से सड़कें, भवन और प्रवेश मार्ग सजाए गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। हर दिशा में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच शहर राममय वातावरण में डूबा रहा। लोग अपने घरों की छतों, दुकानों की बालकनी और सड़क किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री के रोड शो को निहारते दिखे। मोबाइल कैमरे इस पल को कैद करने में व्यस्त थे।

पीएम मोदी का रोड शो रामजन्मभूमि मंदिर के शिखर पर पवित्र भगवा धर्म ध्वज के आरोहण समारोह का हिस्सा है। ध्वजा के दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है और यह 4 किलोमीटर दूर से दिखाई देगा। इस पर अंकित तीन दिव्य प्रतीक- ॐ, सूर्य और कोविदार वृक्ष -सनातन परंपरा की आध्यात्मिक विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं। झंडा श्रीराम और माता सीता के विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में फहराया जा रहा है।

समारोह से पहले प्रधानमंत्री सप्तमंदिरों में दर्शन करेंगे और इसके बाद शेषावतार मंदिर पहुंचेंगे। अंत में वे आमसभा को संबोधित कर इस ऐतिहासिक दिन के महत्व पर अपने विचार रखेंगे। अयोध्या में आज का दिन सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा के मिलन का भव्य प्रतीक बन गया है- और पीएम मोदी का रोड शो जनता के उत्साह और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।