वाराणसी में छात्र का अपहरण कर हत्या, कुएं में मिला शव, पिता ने लापता होने की लिखाई थी रिपोर्ट

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव में शनिवार की सुबह तीन दिन से लापता एक किशोर छात्र का शव कुएँ में मिला, मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे और पानी में पड़े रहने के चलते शव फूल गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को निकालने के लिए इसकी सूचना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम को दी। 3 घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम द्वारा घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कल ही छात्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया है, जिसे लेकर परिजन आक्रोशित नजर आए।
अमिनी गांव निवासी मुकेश प्रजापति का पुत्र शनि कुमार सरस्वती ज्ञान मंदिर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। 22 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं और वह परीक्षा की तैयारी में जुटा था। 27 फरवरी की सुबह घर से टहलने निकला और फिर देर तक नहीं लौटा। शाम के बाज बजे तक जब शनि घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दोस्तों, पड़ोसी और रिश्तेदारों समेत आसपास खोजबीन की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला। देर रात परिजन मिर्जामुराद थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन के दौरान अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
शनिवार को गांव के कुएं से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों ने अंदर झांककर देखा तो पानी में एक शव उतरा रहा था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। हाईस्कूल के छात्र का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजन पहुंचे तो शव देखकर कोहराम मच गए।
शनि की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां मीरा अपने इकलौते बेटे को खोकर बदहवास हो गईं। ग्रामीणों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार बेहोश हो रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इकलौते बेटे को खोने के गम में परिवार पूरी तरह टूट चुका है।