बनारस के नाइट मार्केट पर गरजा बुलडोजर, 50 अवैध दुकानें ढहाईं, 150 पर आधी रात तक कार्रवाई जारी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने छोटे दुकानदारों के लिए बनाए गए नाइट मार्केट को शुक्रवार की रात हटा दिया गया। शनिवार को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दो दिन पहले यानी बुधवार को यहां के दुकानदारों को समय दिया गया था।
शुक्रवार रात 10 बजे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा की अगुवाई में नगर निगम की टीम फोर्स के साथ कैंट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट पहुंची। यहां दुकानदारों के विरोध के बीच नगर निगम ने दुकानें हटवाने का काम शुरू कर दिया। करीब पांच घंटे में 50 से अधिक दुकानों को हटवाया गया। रात 1 बजे के बाद भी कार्रवाई जारी रही।
इससे पहले अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण विभाग और प्रवर्तन दल के जवानों के साथ अंधरापुल से रोडवेज तक नाइट मार्केट में अवैध 25 दुकानों को खाली कराया गया था। नगर निगम ने कैंट स्टेशन के सामने पुल के नीचे नाइट मार्केट को बसाया था, लेकिन इसके संचालन के लिए श्रेया कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था। कंपनी की ओर निर्धारित मानकों को पूरा न करने और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने अब इसे हटाने का काम शुरू कर दिया है।
पिछले एक सप्ताह से यहां के दुकानदार विरोध कर रह हैं। नगर निगम का कहना है कि अब यह मार्केट अवैध हो गया है तो इसे यहां से हटाया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात पहुंची टीम ने इसे हटाने की कार्रवाई शुरू की। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार बनाया। फ्लाईओवर के पिलर को आकर्षक पेंटिंग से सजाया गया था। खानपान की दुकानें खोली गई। संचालन का जिम्मा श्रेया एजेंसी को दिया गया था। नाइट मार्केट के चलते सड़क पर जाम की समस्या बढ़ गई। इतना ही नहीं एजेंसी से जुड़े लोगों ने नगर निगम पर दबाव बनाकर इंग्लिशिया लाइन से कैंट की तरफ आने वाले मार्ग को भी ब्लॉक कर दिया था। फ्लाईओवर के नीचे गंदगी के साथ जाम की समस्या के साथ वहां अनैतिक गतिविधियों की भी जानकारी होने पर नगर निगम ने एजेंसी को चेताया था।
शिकायत मिली कि नाइट मार्केट का संचालन करने वाली एजेंसी ने शर्तों का उल्लंघन करते हुए अधिक लाभ के चक्कर में निर्धारित संख्या से अधिक दुकानें आवंटित कर दी। एजेंसी ने मनमानी करते हुए रेलिंग काटकर ऐसा यू टर्न बनाया जिससे पूरे इलाके में दुर्घटना होने लगी और कैंट स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। नाइट मार्केट में नियमित साफ सफाई नहीं होती थी। पूरे मार्केट में जगह जगह गंदगी का अंबार होने से काशी की छवि धूमिल हो रही थी।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे सजे नाइट मार्केट की खाली कराने के बाद नगर निगम यहां पर सुंदरीकरण कराएगा। आकर्षक रंग बिरंगी लाइट की सजावट के साथ ही यात्रियों के लिए बेंच तैयार होंगे। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तावित विकास कार्यों के तहत सीटिंग बेंच, पाथवे, ई रिक्शा हेतु चार्जिंग स्टेशन, स्कल्पचर एवं डेकोरेटिव लाइट, हॉर्टिकल्चर के कार्य, एडवर्टाइजिंग पैनल, यातायात की सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत टेबल टॉप क्रासिंग आदि कार्य प्रस्तावित हैं।