विवादों के बीच रिलीज हुई SRK की 'पठान', अंदर हो रही है मस्ती, बहार हुआ विरोध

विवादों के बीच रिलीज हुई SRK की 'पठान', अंदर हो रही है मस्ती, बहार हुआ विरोध

(रणभेरी): शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ आज रिलीज हो चुकी है। लंबे वक्त से इंतजार कर रहे दर्शक आज फिल्म को सिनेमाघरों में देख खूब एन्जॉव कर रहे हैं। एक तरफ जहां सिनेमाघरों बैठे दर्शक शाहरुख-दीपिका का बिंदास एक्शन देख अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर विरोध भी जारी है। फिल्म के गाने से दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की मोनोकिनी से उठा बवाल अभी जारी है। वहीं फिल्म रिलीज होने के साथ यह विरोध और भी तेज हो चुका है। 

वाराणसी में भी पठान मूवी का विरोध और समर्थन दोनों एक साथ देखने को मिल रहा है। थिएटर के बाहर बायकॉट पठान के पोस्टर उड़ाकर विरोध में नारे लगाए जा रहे थे। तो वहीं, थिएटर के अदंर 'झूमे जो पठान' गाने पर फैंस थिरकते हुए हर-हर महादेव के जयघोष करते दिखे। मूवी देखकर लौटे फैंस काफी एंजॉय करते नजर आ रहे थे। युवाओं में पठान के लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। थिएटर के अंदर नाचने-गाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिगरा स्थित IP मॉल पर हिंदू संगठनों द्वारा पठान फिल्म पोस्टर पर बायकॉट लिखकर उड़ाया गया। फिल्म देखने पहुंचे ऑडियंस को ये पोस्टर बांटकर फिल्म न देखने की सलाह दी। यह देख वाराणसी कमिश्नरेट ने एक्शन लेते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया। वहीं, वाराणसी के दूसरे मॉल, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।सिगरा स्थित IP मॉल, कैंटोनमेंट स्थित JHV मॉल, लक्सा के PDR मॉल, भेलूपुर में IP विजया मॉल, आनंद चित्र मंदिर और छवि महल में सुरक्षा के काफी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के एडीशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारा काम है थिएटरों का पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराकर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना।