आसमान से बरस रही आग, पारा 42 डिग्री के पार
वाराणसी(रणभेरी)। वाराणसी समेत पूर्वांचल के 10 जिलों में वार्म नाइट और बाकी 3 दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। निकली कड़ी धूप निकलने के साथ ही 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से लू के रूप में गर्म हवा के थपेड़े बह रहे थे। सुबह 10 बजे के बाद का पारा 40 डिग्री शेल्सियस को भी पार कर गया है। आज ऐसा लग रहा कि आसमान से आग बरस रही है। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री शेल्सियस को भी पार कर गया था। मौसम विभाग विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के 10 जिलों, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ और बलिया के लिए वार्म नाइट का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं एक मई तक हीट वेव की भी वार्निंग दी गई है। रोज सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक तल्ख धूप के साथ ही लू का असर रहेगा। वाराणसी में बेरहम गर्मी की वजह से गंगा किनारे घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। तंग मौसम में बोटिंग और गंगा की सैर करना जानलेवा हो गया है। इस तपती गर्मी में काशी आने वाले पर्यटकों का मूड ऑफ हो जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर बेतहाशा गर्मी के साथ ही काशी की सड़कों पर प्रचंड जाम ने लोगों को बेहाल बना दिया है। स्कूली बच्चे बसों में बैठे बैठे बिलबिला जा रहे हैं।