काशी पत्रकार संघ : अत्रि भारद्वाज अध्यक्ष, अखिलेश मिश्र बने महामंत्री
वाराणसी (रणभेरी): काशी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2023-2024) में अध्यक्ष पद पर डॉ॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री पद पर अखिलेश मिश्र व कोषाध्यक्ष पद पर पंकज त्रिपाठी निर्वाचित घोषित किये गये। संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2023-2024) में अरुण मिश्र का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जबकि विनय शंकर सिंह मंत्री व संदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। रविवार को चुनाव के नतीजे सोमवार की देर शाम मतगणना के पश्चात घोषित किया गया। काशी पत्रकार संघ के चुनाव में हुए मतगणना में डॉक्टर अत्रि भारद्वाज को अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 85 वोट मिले, जबकि उनके नजदीकी बी.बी यादव को 74 वोट मिले। उपाध्यक्ष के 3 पदों पर सर्वाधिक सुरेंद्र तिवारी को सर्वाधिक 111 वोट, उमेश गुप्ता को 109 वोट और डॉक्टर लोकनाथ पांडे को 93 वोट मिले। महामंत्री पद के लिए सर्वाधिक 98 वोट पाकर अखिलेश मिश्र अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी 92 वोट पाने वाले जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 6 मतों से पराजित किया। मंत्री 2 पद के लिए सर्वाधिक 128 वोट पाकर सुनील शुक्ला और अश्वनी कुमार 102 वोट पाकर श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पंकज त्रिपाठी सर्वाधिक 135 वोट पाकर जय प्रकाश श्रीवास्तव को हराया। काशी पत्रकार संघ के कार्यकारणी के 10 सदस्यों में कैलाश यादव, विनय कुमार सिंह, राधेश्याम, राजेश राय, राकेश सिंह, मोहम्मद जावेद, छवि किशोर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, अजय कृष्ण चतुर्वेदी और अजय कुमार पांडे निर्वाचित हुए। काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अरुण कुमार मिश्रा चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर संजय गुप्ता ने 149 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी अमित शर्मा को हराया, मंत्री पद पर विनय शंकर सिंह 110 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी रविंद्र पाठक को हराया, संयुक्त मंत्री पद पर देवकुमार केशरी ने 127 वोट पाकर पंकज मिश्रा व कोषाध्यक्ष पद पर संदीप गुप्ता 126 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी रोशन जायसवाल को मात दिया। प्रेस क्लब में प्रबंध समिति के 5 पद हेतु रवि प्रकाश सिंह, मुन्ना लाल साहनी, राजू सिंह दुआ, हरि बाबू श्रीवास्तव व अभिषेक सिंह निर्वाचित घोषित हुए।