तेज रप्तार अनियंत्रित क्रूजर पलटी- एक की मौत,तेरह घायल
वाराणसी(रणभेरी): रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत शहाबाबाद स्थित ठिकाना ढाबा के समीप बुधवार तड़के सुबह दर्शनार्थियों से भरी क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी,दुर्घटना में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और तेरह लोग घायल हो गए। घटना के बाद वाहन छोड़कर वाहन चालक फरार हो गया।वाहन में कुल चौदह लोग सवार थे जिसमें नौ पुरुष व पाँच महिलाएं थी।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मोहनसराय कुमार गौरव सिंह मय फोर्स घटना स्थल पहुँच तत्काल घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस से मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा भेजवाया जहाँ सभी का उपचार जारी है। वही घटना स्थल से मृतक त्रिनाथ राव के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या यूपी 32 केएन 9625 क्रूजर में सवार दर्शनार्थी आंध्र-प्रदेश के बताए गए दूसरे टूरिस्ट वाहन चालक कौशल ने बताया की यह सभी लोग काशी दर्शन-पूजन कर प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे।
घायल सुब्बा राव, रामबाबू, लक्ष्मी, बाबा राव सहित तेरह लोग रहे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क के बीचों बीच काटकर छोड़ी गयी पेड़ के अवशेष से आये दिन बाइक सवार राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आज बहुत बड़ी घटना हुई है अगर समय रहते अवशेष नही हटाया गया तो इसी तरह आये दिन घटनाएं होती रहेगी।वही इस बाबत चौकी प्रभारी मोहनसराय कुमार गौरव सिंह का कहना रहा कि सभी घायलो का उपचार शुरू है। परिजनों को सूचित किया गया है। दर्शनार्थियों द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।