समाजसेवी आनंद साहू को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

समाजसेवी आनंद साहू को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

वाराणसी(रणभेरी)। राष्ट्रभाषा हिंदी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्यों के लिए डॉक्टरेट के समतुल्य विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान करने वाली देश की एकमात्र संस्था विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर ने झारखंड रांची के सक्रिय समाजसेवी आनंद साहू को उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय सेवा कार्यो तथा राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। वाराणसी की सुप्रसिद्ध संस्था काशी सेवा समिति के महामना मालवीय सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ  संभाजी राजाराम बाविस्कर के करकमलों  से श्री आनंद साहू को यह सम्मान प्रदान किया गया। विदित हो कि रांची के प्रतिष्ठित साहू परिवार में जन्मे एयरक्राफ्ट इन्जीनियर आनंद साहू ने रांची से अपने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में पदार्पण करते हुए भारत समेत विश्व के अनेक देशों मे जाकर सनातन परंपराओं एवं हिन्दुत्व संस्कृति के व्यापक प्रचार- प्रसार के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार एवं समाज के गरीब व वंचित लोगों के कल्याण के लिए असाधारण कार्य किया है। साहू वर्तमान मे द्वारका-शारदा पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य के ग्लोबल प्रतिनिधि के रूप मे सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार  मे संलग्न हैं।