गुरु और शिष्य धरने पर बैठे आमने- सामने, जाने काया है कारण
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्यापक और छात्र आमने- सामने आ गए हैं। सोमवार को परिसर में दोनों एक दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठ गए है। वही अध्यापकों और छात्रों के धरने पर बैठने से पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
काशी विद्यापीठ में सोमवार को समाजकार्य संकाय के सामने शिक्षक और छात्र धरने पर बैठ गए। पिछले दिनों कुछ छात्रों ने एक प्रोफेसर के संग दुर्व्यवहार किया था। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी छात्रों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसे लेकर शिक्षकों में जबर्दस्त रोष है। शिक्षकों ने पत्र लिखकर धरना देने का एलान किया था। शिक्षकों ने इसकी सूचना कुलपति को भी दी थी।प्रशासनिक भवन के सामने गांधी प्रतिमा के पास धरना स्थल कब्जा कर लिया और सुबह धरने पर बैठ गए। इसे देखते हुए शिक्षकों को समाज कार्य विभाग के सामने दरी बिछानी पड़ी। इसके बाद छात्र भी वहीं पहुंच गए। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।