महिला के पेट से निकली 382 पथरियां
(रणभेरी): मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक महिला के पेट से 382 छोटी बड़ी पथरियां निकलने का मामला सामने आया है। महिला पीठ और सीने के दर्द से परेशान थी जिसकी जांच के उपरांत पित्त में पथरी पाए जाने पर डाॅक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक पद्धति से सर्जरी कर पित्त की थैली को बाहर निकाल दिया है जिसमें छोटी बड़ी मिलाकर कुल 382 पथरी निकली है।
डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड के जरिए महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन शुरुआती इलाज के दौरान उसे किसी तरह की राहत नहीं मिली। वजह समझ में न आने के बाद डॉक्टर ने महिला की सोनोग्राफी कराई, जिसमें महिला के पित्त की थैली में पथरी नजर आईं। पित्त की थैली का साइज छह एमएम से 10 एमएम का होता है, जिसे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला। थैली को काटने पर उसमें से छोटी बड़ी मिलाकर 382 पथरी निकली, जिसे देख सब आश्चर्यचकित रह गए। महिला विजयराघवगढ़ के ग्राम हरैया की रहने वाली है। जिसका नाम यशोदा बाई है। महिला पेट और कमर दर्द के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी। सोनोग्राफी करने पर पथरी दिखते ही डॉक्टर एस.के. सिंह और डॉ दिनकर ने मिलकर करीब 2 घंटे में ऑपरेशन कर लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से पित्त की थैली बाहर निकाली। थैली को काटने पर गिनती की तो 382 पथरी समाने आई। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत अभी ठीक है, उसका उपचार जारी है।