शाहजहांपुर के हंसराम का शव राजस्थान में नीले ड्रम से बरामद, गलाने के लिए शव पर नमक डाला; पत्नी-तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब

(रणभेरी): शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम कश्यप (36 वर्ष) का शव राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की आदर्शनगर कॉलोनी में नीले रंग के ड्रम से बरामद हुआ है। शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला गया था।
रविवार देर रात पुलिस ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। हंसराम की मां उर्मिला देवी ने बताया कि बेटे का पत्नी से कभी विवाद नहीं हुआ था और रक्षाबंधन पर उसने घर आने का वादा भी किया था।
हत्या के बाद लापता
घटना के बाद मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं। हत्या का संदेह इन्हीं पर जताया जा रहा है।
12 साल पहले हुई थी शादी
करीब 12 साल पहले हंसराम की शादी पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी लक्ष्मी से हुई थी। रोजगार न मिलने पर वह पत्नी और बच्चों के साथ राजस्थान में मजदूरी करने चला गया था।
परिजन पहुंचे राजस्थान
रात में ही पिता खेमकरन उर्फ पप्पू, बहन विमला कश्यप और गांव के लोग राजस्थान रवाना हो गए। मां उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता लोगों की तलाश में जुटी है।