Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग का शोर सुनते ही कूदने लोग, दूसरी पटरी पर आ गई ट्रेन, उड़ गए चीथड़े; 13 लोग मरे

Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग का शोर सुनते ही कूदने लोग, दूसरी पटरी पर आ गई ट्रेन, उड़ गए चीथड़े; 13 लोग मरे

लखनऊ (रणभेरी): यूपी की राजधानी लखनऊ से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार को ट्रेन में आग लगने की अफवाह फ़ैल गई। वहीं जनरल डिब्बे में सफर कर रहे उधल कुमार और विजय कुमार ने सुन लिया और दोनों घबरा गए और बाद में लोग खुद को बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा स्टेशन पर धुंआ उठा, जिससे आग की आशंका में यात्रियों ने चेन खींच दी।

इसके बाद कई यात्री नीचे कूद गए और दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इससे कइयों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। जलगांव कलेक्टर ऑफिस के मुताबिक 22 जनवरी की शाम 4:42 बजे पाचोरा स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इनमें से 10 की पहचान हो गई है, जबकि 3 का पता नहीं चल सका। हादसे में 10 यात्री गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पुष्पक एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन हादसे की सूचना मिलने पर बुधवार शाम लखनऊ जंक्शन पहुंच गए। ये पूछताछ काउंटर पर डटे रहे। फिर हेल्पडेस्क पर गए, जहां तैनात कर्मचारियों से हादसे के बाबत जानकारियां जुटाते रहे। वहीं, हेल्पलाइन नंबर लगातार घनघनाता रहा। 145 से अधिक लोगों ने अपने यात्रियों की जानकारी लेने के लिए फोन किया।

गोमतीनगर निवासी राजीव शर्मा लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को बताया कि जलगांव के आगे जब ट्रेन अचानक रुक गई तो मैंने बाहर की ओर झांका। चेन पुलिंग हुई थी और कई यात्री बोगी से ट्रैक की ओर कूद गए थे। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। कूदे हुए यात्री हादसे का शिकार हो गए। मृतकों को देखकर रूह कांप गई।

लखनऊ जंक्शन से मुंबई के लिए बुधवार रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की बोगियों में भी हादसे की ही चर्चा होती रही। जनरल से लेकर एसी बोगियों तक में पुष्पक के मृतकों के बाबत यात्री बातचीत करते नजर आए। जनरल से सफर करने वाले कई यात्रियों ने अपनी यात्रा निरस्त कर दी।

चायवाले ने फैलाई थी पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, बोले- अजित पवार 

वहीं इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने गुरुवार को कहा पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह एक चायवाले ने फैलाई थी। जिससे जनरल डिब्बे में सफर कर रहे यात्री  घबरा गए और  खुद को बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी इसलिए उनमें से एक ने चेन खींच दी। ट्रेन रुकने पर कई लोग उतर गए। दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रेलवे ट्रैक पार कर रहे यात्रियों को टक्कर मार दी।

सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा।यही वजह रही कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।