''भेजे गंदे मैसेज, होटल भी बुलाया... टूटी तीन साल की चुप्पी'' : मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने लगाया युवा पॉलिटिशियन पर अनुचित व्यवहार का आरोप, गरमाई सियासत

(रणभेरी): मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने केरल की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर अनुचित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने 20 अगस्त को प्रेस से बातचीत में दावा किया कि पिछले तीन साल से यह नेता उन्हें लगातार आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है।
रिनी का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी की थी, लेकिन उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उल्टा, संबंधित नेता को पार्टी में अहम पद दे दिया गया।
सोशल मीडिया से हुई पहचान
रिनी के मुताबिक, उनकी इस नेता से पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। उसी दौरान उन्हें आपत्तिजनक मैसेज आने लगे। जब उन्होंने चेतावनी दी कि वे इस व्यवहार को सार्वजनिक कर देंगी, तो उस नेता ने जवाब दिया— “किसे परवाह है, तुम जाकर किसी को भी बता दो।”
अन्य महिलाओं का भी उत्पीड़न
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि वह नेता सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी परेशान कर चुका है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके साथ शारीरिक हमला नहीं हुआ, लेकिन लगातार आपत्तिजनक संदेश भेजे जाते रहे।
पुलिस में शिकायत क्यों नहीं?
रिनी ने बताया कि उन्होंने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा का डर है। उन्होंने कहा— “अगर मैं शिकायत दर्ज कराऊंगी, तो खुद को खतरे में डाल लूंगी। यही नतीजा होगा।”
उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे जनप्रतिनिधियों का चुनाव सोच-समझकर करें। साथ ही यह भी कहा कि उनका उद्देश्य किसी राजनीतिक दल को शर्मिंदा करना नहीं है, बल्कि पीड़ित महिलाओं के लिए आवाज उठाना है। रिनी एन जॉर्ज कई विज्ञापन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उनकी मलयालम फिल्म ‘916 कुंजूट्टन’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली।