मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल की विजेता बनकर गर्व से भारत लौटीं अनुराधा गर्ग, शेयर किया अनुभव

मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल की विजेता बनकर गर्व से भारत लौटीं अनुराधा गर्ग, शेयर किया अनुभव

(रणभेरी): हाल ही में  'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' सौंदर्य प्रतियोगिता में श्रीमती अनुराधा गर्ग की असाधारण जीत के बाद दिल्ली शहर जश्न में डूब गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने न केवल देश को सम्मान दिलाया है, बल्कि भारतीय सौंदर्य की वैश्विक अपील को भी प्रदर्शित किया है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में अनुराधा गर्ग की जीत देश के लिए गर्व और खुशी का क्षण है।

बता दें कि प्रतिष्ठित अनुराधा गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है,मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा भी इस अवसर पर अनुराधा गर्ग के साथ मौजूद रहकर अद्भुत पल के उत्साह को साझा कर रही थीं। मोहिनी शर्मा ने कहा, 'अनुराधा गर्ग प्रेरणा की किरण हैं मुझे खुशी है यह सिर्फ़ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला की है, जो सपने देखती और उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखती है.

अनुराधा गर्ग की जीत की यात्रा प्रेरणा की किरण के रूप में काम करती है, जो पूरे देश में महिलाओं को आत्मविश्वास और साहस के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' में उनकी जीत भारतीय महिलाओं की प्रतिभा और क्षमता का प्रमाण है, जो विश्व मंच पर महानता हासिल करने में सक्षम हैं। ये पहली बार है जब अनुराधा ने ये टाइटल जीता है।