कपिल शर्मा शो में शिखर धवन की मधुर बांसुरी और पृथ्वी शॉ का दिखा शानदार रैप जलवा
(रणभेरी): एंटरटेनमेंट टेलीविजन का द कपिल शर्मा शो में इस रविवार को जहां जाने-माने क्रिकेटर्स शिखर धवन और यूथआइकॉन पृथ्वी शॉ मौजूद होंगे। इस दौरान ये दोनों क्रिकेटर्स अपनी-अपनी जिंदगियों की गुगली के बारे में चर्चा करने से लेकर फील्ड से जुड़े कुछ अनजाने पलों के बारे में भी बात शो की शूटिंग से मिली जानकारी के मुताबिक इस एपिसोड के दौरान शिखर अपनी बांसुरी बजाने की कला से दर्शकों को हैरान कर देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं पृथ्वी भी एक रैप गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे! शिखर धवन की मधुर बांसुरी और पृथ्वी शॉ का शानदार रैप देखकर कपिल शर्मा मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने बताया, "यह बिल्कुल सही बात है कि हमारे देश में जबर्दस्त टैलेंट है। शिखर और पृथ्वी मंझे हुए क्रिकेटर्स हैं, लेकिन वो एक छिपे हुए आर्टिस्ट्स भी हैं।"