वाराणसी में सुबह अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिलने से फैली सनसनी

वाराणसी में सुबह अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिलने से फैली सनसनी

दो अलग-अलग जगहों पर मिले शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पहला शव चौक थाना अंतर्गत दालमंडी के हाटकेश्वर मंदिर गली में  एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृत युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। हरे रंग का टीशर्ट और मटमैला भूरा पैंट पहना है।

पीठ और हाथ पर पुरानी चोटों के निशान हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक नशेड़ी था।वह अक्सर नशे की हालत में इधर-उधर घूमता रहता था। मांग कर खाता-पीता था। उसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत किसी तरह का नशा करने के कारण जिससे उसकी मौत हो गई। वही दूसरी तरफ वहीं दशाश्वमेध थाना अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद घाट पर सुबह नौ बजे बुजुर्ग का शव मिला। सूचना पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष होगी। सफेद रंग की धोती पहने हुए है। दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिलेश सरोज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।