वाराणसी में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मौत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में बाइक और पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
राजघाट पुल के ढलान पर टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक की शिनाख्त सतीश कुमार गौतम (30) के रूप में हुई है।सतीश जौनपुर के जंघई स्थित मीरगंज के रहने वाले थे। मौके पर पहुंचे सूजाबाद चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह ने मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है।वहीं, पिकअप ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला।