केरल की हसीन वादियों में अय्याशी करते पकड़े गए वरिष्ठ पत्रकार कुमार अजय

वाराणसी (रणभेरी): दफ्तर में बिना किसी सूचना के लंबे समय से गायब थे वरिष्ठ पत्रकार कुमार अजय। वास्तविक स्थिति को जानने के लिए दफ्तर के लोग कई दफा फोन किए लेकिन फोन की घंटी जाती थी पर फोन उठता नहीं था। फिर दफ्तर के लोगों उनके घर पर पता करवाया तो मालूम चला कि घर से भी बिन बताए कई दिनों से गायब है। ऐसे में चिंता और बढ़ गई। ऐसे में दफ्तर के एक सज्जन ने पुलिस से संपर्क किया और निवेदन किया कि उनके फोन की वास्तविक लोकेशन बताया जाय।
जब पुलिस ने वास्तविक लोकेशन खंगाला तो निकला केरल के अलाप्पुझा। केरल पुलिस से संपर्क किया गया। केरल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और अपने क्राइम विभाग को लोकेशन के आधार पर पहुंचकर पत्रकार कुमार अजय के हरकत के एक एक पल का रिपोर्ट भेजने को कहा गया। मालूम हुआ कि जिस बढ़ौती की उम्र में माला जपना चाहिए था वहां समुद्र किनारे हसीन वादियों के बीच स्पा और मसाज करवा रहे है, लड़कियों संग रंगरलिया मना रहे हैं। केरल पुलिस ने उन्हें पकड़कर वाराणसी पुलिस को सौंपा, फिर वाराणसी पुलिस ने पत्रकार कुमार अजय को लिखित शर्त पर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
अगले दिन कुमार अजय दफ्तर में अपने बुढ़ापे को भूल जवानी की जोश में प्रवेश किए। जब पूछा गया कि कहां चले गए थे तो उन्होंने पूरी वाकया सुनाया, बुढ़ापे में भी जवान होने का गुर बतलाया। पत्रकार कुमार अजय का मानना था कि मसाज से सिर्फ जवानी ही नहीं लौट आती है बल्कि बुढ़ापे में शरीर में उत्पन्न हर तकलीफ और मर्म भी दूर हो जाती है। कुमार अजय ने होली से पूर्व सभी बूढों को यह सलाह दी है कि वो भी होली बाद केरल के हसीन वादियों में जाएं और जवान होकर बनारस लौट आएं।