मछलीशहर के लिए पिंडरा विधानसभा में वोटिंग

मछलीशहर के लिए पिंडरा विधानसभा में वोटिंग
मछलीशहर के लिए पिंडरा विधानसभा में वोटिंग

वाराणसी (रणभेरी)। मछलीशहर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान जारी रहा। 190 मतदान केंद्रों के 389 बूथों पर 3.72 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिंडरा विधानसभा में दोपहर 11 बजे तक 27.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के 300 जवान, पीएसी के 300 जवान और 1892 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों पर मुस्तैद हैं, वहीं अधिकारी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। मछलीशहर लोकसभा के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए बूथों पर कतार लगी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट हैं। सारनाथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कंपोजिट विद्यालय पिंडरा में निरीक्षण किया। सभी से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए सभी से अपील की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी मतदाता को कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत प्रशासन के यहां आए और अपनी दिक्कत बताएं समाधान होगा। सुरक्षा बलों को हर हार में निष्पक्ष मतदान की गाइड लाइन दी गई है।