Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, हेलिकॉप्टर से डीएम-कमिश्नर ने की पुष्प वर्षा

वाराणसी (रणभेरी): काशी में सावन माह की पवित्र शिवरात्रि घूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से काशी विश्वनाथ धाम समेत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी है। बुधवार की सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर में बैठकर जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
बुधवार की सुबह शुभ मुहूर्त में काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती सम्पन्न हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा के दर्शन के पट खोले गए। दर्शन की प्रतीक्षा में घंटों से लाइन में लगे भक्तों ने जैसे ही बाबा के दर्शन किए, उनकी आँखों से श्रद्धा के आँसू झलक पड़े। श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर प्रशासन और सेवा समितियों द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया।
जगह-जगह जलपान की व्यवस्था, चिकित्सा शिविर और मोबाइल सहायता केंद्र लगाए गए हैं। स्वयंसेवक भी लगातार श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है।
हिंदू धर्म में सावन माह को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है। यह महीना विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है। पूरे सावन भर श्रद्धालु शिवजी की उपासना करते हैं और जलाभिषेक से उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।इस दौरान पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का महत्व और भी बढ़ जाता है। मासिक शिवरात्रि हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है, लेकिन जब यह तिथि सावन महीने में पड़ती है, तो इसका आध्यात्मिक महत्व कई गुना अधिक हो जाता है।