संस्कृत विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी
वाराणसी (रणभेरी): संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। सोमवार को विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परीक्षा में कुल 1173 अभ्यर्थी शामिल होंगे। डीएवी इंटर कॉलेज में दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में शोध प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा हुई। कुलपति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज में दो पालियों सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त परिचय पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, नियोक्ता द्वारा निर्गत पहचान पत्र आदि के साथ परीक्षा केंद्र पर आना होगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बैठक मे निदेशक अनुसंधान प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. महेंद्र पांडेय, प्रो. हीरककान्ति चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक अर्चना जौहरी एवं सहायक कुलसचिव सुनील कुमार यादव उपस्थित थे।