कानपुर में बिजली से परेशान ग्रामीणों को सचेंडी इंस्पेक्टर ने दी धमकी!, इंस्पेक्टर ने कहा जान लो, पहचान लो, भागते फिरोगे, 300 पर FIR

कानपुर में बिजली से परेशान ग्रामीणों को सचेंडी इंस्पेक्टर ने दी धमकी!, इंस्पेक्टर ने कहा जान लो, पहचान लो, भागते फिरोगे, 300 पर FIR

(रणभेरी): कानपुर में बीती रात ढाई सौ से तीन सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इसके पहले का एक वीडियो सामने आया है।  बिजली के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों को इंस्पेक्टर ने धमकाया। कहा-भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, रोज ही भागोगे बिना लाइट के लिए बता दे रहा हूं, नाम जान लो। पहचान लो द्वारे द्वारे भागते फिरोगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि तहरीर लेकर सब पर मुकदमा दर्ज करो। 

मामला बिजली कटौती को लेकर है जिसके लिए सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता सब स्टेशन पहुंच गए जहां उन्होंने बिजली की मांग की सहायक पुलिस आयुक्त उत्पन्न की ने बताया कि कर्मचारियों को डराने धमकाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। सूचना प्रमुख के पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया बिजली अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ‌मामला शनिवार देर रात सचेंडी सबस्टेशन का है। 

घटना का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने X पर लिखा- जनता का शोषण कर रही योगी सरकार की पुलिस, कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर 4 दिन से बिजली नहीं आ रही, शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने दी धमकी, बेहद शर्मनाक… भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है।' इंस्पेक्टर का एक ऑडियो भी सामने आ चुका है। जिसमें वो अपने निजी कर्मचारी से अभद्रता कर रहे थे। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत भी की थी। सीसामऊ उपचुनाव के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंस्पेक्टर पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की थी जिस पर चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां से हटा दिया था।