बलिया में तड़के रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर

बलिया में तड़के रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार तड़के सड़क हादसा हो गया। देवरिया जिलाके बनकटा थाना क्षेत्र के भोड़वार गांव से सोमवार शाम बलिया के खेजुरी थाना के स्थानीय खेजुरी गांव में बारात आई थी। जहां से बारात में आए पांच लोग मंगलवार तड़के कार से देवरिया जा रहे थे। जैसे ही सिकंदरपुर थाना बेल्थरा मार्ग पर तिलौली गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब चार बजे रोडवेज बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इसके चलते युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां सबको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी आसपास के लोगों की नींद खुल गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने फागू प्रसाद (70 वर्ष) निवासी असांव बनकटा, देवरिया को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अर्जुन निवासी असांव, नितेश गुप्ता व अमित गुप्ता निवासी भोड़वार तथा पंकज निवासी बनकटा देवरिया को रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है।