अग्निवीर भर्ती लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी, जनरल ड्यूटी और क्लर्क के लिए अलग से होगी लिखित परीक्षा

  अग्निवीर भर्ती लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी,  जनरल ड्यूटी और क्लर्क के लिए अलग से होगी लिखित परीक्षा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने दी है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 10 अप्रैल थी।

कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी तकनीशियन ट्रेड के दो वर्ग और क्लर्क के पद पर आवेदक को एक ही पद के लिए ही मौका मिलता था। पहले अभ्यर्थियों को एक पद के लिए ही आवेदन करने की अनुमति थी। इसमें अब बदलाव किया गया है। दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा अब अलग-अलग देनी होगी। दोनों पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल एक बार ही देनी है। 

वाराणसी परिक्षेत्र में मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जिले के अभ्यर्थी आते हैं। सेना भर्ती कार्यालय में फॉर्म भरने, मेडिकल में फिट होने के लिए जरूरी टिप्स आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। छोटी-छोटी गलतियों पर अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर यह कवायद शुरू की गई है। अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय विशेष ध्यान रखे, गलती न करें। 

कर्नल शैलेश कुमार ने कहा कि कान में गंदगी, नाखून ठीक से न कटने के कारण और अंगुली में मामूली जख्म भी मेडिकल जांच में भारी पड़ सकता है। इसलिए अभ्यर्थी को चाहिए कि शरीर की सफाई, नाखून की कटिंग, हेयर स्टाइल पर विशेष ध्यान दें। फॉर्म भरने में सहायता के लिए सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग लिया जा सकता है। साथ ही अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि किसी भी लालच के बहकावे में न आएं। आईटीआई और गणित से 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल ट्रेड में नौकरी के ज्यादा अवसर हैं। सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत चार पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इसमें ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास, ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर जनरल और अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।