मिल रहा हाथों से हाथ, बढ़ रहा इंडिया का कारवां

मिल रहा हाथों से हाथ, बढ़ रहा इंडिया का कारवां
मिल रहा हाथों से हाथ, बढ़ रहा इंडिया का कारवां

वाराणसी (रणभेरी)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी अजय राय ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस क्रम में उन्होंने अपराह्न 10 बजे राजातालाब तहसील में बार काउंसिल राजातालाब कि तरफ से आयोजित कार्यक्रम मे शिरकत किया। इस बीच अपने जननेता को अपने बीच पाकर बड़ी संख्या अधिवक्ता बंधुओं ने हर्षित भाव से अजय राय का फूल मालाओं और अंग वस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि आज बनारस को एक ऐसे सांसद की जरूरत है जो बनारस को समझता हो। पिछले दस वर्षों से जनता जिस तरह से जिस तरह से बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ अपराध, किसानों के साथ किए जा रहे आपराधिक कृत्य से तबाह है, वह किसी से छुपा नहीं है। आज देश को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए पांच न्याय से भरोसा और उम्मीद जगी है।जनता इस समय जिस निराशा और हताशा में जी रही है ऐसे कठिन समय में कांग्रेस का घोषणापत्र लोगों के जीवन में उम्मीद की लौ जला रहा है। हमे हाथों को मजबूत कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में मदद करनी होगी। सीपीआई के वरिष्ठ नेता नंदलाल ने चितरंजन पार्क से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क तक सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी अजय राय के पक्ष में वोट करने की अपील की। पुन: शाम सात बजे अजय राय ने रामघाट अस्पताल के बगल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंजनी मिश्रा के संस्कृत विद्यालय में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी सहभागिता कर, आगामी चुनाव में अजय राय के पक्ष में वोट करने का संकल्प दुहराया।
इंडी गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में बांटा पर्चा
लोकसभा से इंडिया ब्लॉक व सीपीएम भाकपामाले के संयुक्त प्रत्याशी कांग्रेस के अजय राय के समर्थन में मंगलवार को प्रचार व समर्थन मांगते हुए पर्चा वितरित किया गया। यह कार्यक्रम चितरंजन पार्क से गोदौलिया चौक से दाल मंडी होते हुए नई सड़क गिरजाघर पर स्थित शहीद उधम सिंह के प्रांगण पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सांसद दानिश अली के संबोधन के बाद समाप्त हुआ। पदयात्रा में सीपीएम के राज्य सचिव डॉ. हीरालाल यादव, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, सीपीएम के जिला मंत्री नंदलाल पटेल, सीटू के जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, भाकपा माले से मिठाई लाल, बुनकर दस्तकार मोर्चा के जिला सचिन मूवीन अहमद, सपा नेत्री पूजा यादव, महफूज आलम मुन्ना, किसान सभा के जिला सचिन अनिल कुमार सिंह, प्रमोद वर्मा, इम्तियाज अहमद, नरसिंह वर्मा, मतीन अंसारी, रमजान अली, अफजल गनी, बशीर आदि मुख्य थे।