वाराणसी में मुठभेड़: पशु तस्कर गोलू नट गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के पास गुरुवार दोपहर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पशु तस्करी के आरोपी गोलू नट को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया।
रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि घायल आरोपी गोलू नट राजातालाब क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर किसी ट्रक को पास कराने के फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोलू नट घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, गोलू नट और उसका साथी लंबे समय से पशु तस्करी में सक्रिय हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जबकि फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का विवरण लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोलू नट शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ सोनभद्र के मांची थाने में गैंगस्टर और गौवंश तस्करी, तथा राजातालाब थाने में गौवंश तस्करी का मुकदमा दर्ज है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अखरी विशाल सिंह, चौकी प्रभारी मोहनसराय अमीर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भरत चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।