वृंदावन में राधा-कृष्ण ने भक्तों पर बरसाए रंग, श्रद्धालुओं ने लगाया गुलाल, देसी-विदेशी भक्त रंग में सरोबार

मथुरा (रणभेरी): मथुरा के वृंदावन में आज रंगभरनी एकादशी से गीले रंगों की होली शुरू हो गई है। राधाबल्लभ मंदिर से भगवान राधा कृष्ण का डोला निकला। बग्गी पर विराजमान होकर भगवान राधा कृष्ण के स्वरूप शहर में होली खेलने निकले। इस दौरान राधा कृष्ण ने जमकर रंग-गुलाल रास्तेभर उड़ाया।
मंदिर परिसर में ब्रज की गोपियों ने होली के गीत गाए। इस दौरान देश-विदेश से आए भक्त होली के रंग में सराबोर दिखाई दिए। मंदिर सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी ने बताया कि आज से मंदिर में होली का आगाज हो गया है। मंदिर परिसर में ब्रज की महिलाओं द्वारा होली के गीतों का गायन किया गया। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूपों के साथ फूल की होली का भी आयोजन हुआ है। यह उत्सव मंदिर की मां गोसाई आचार्या तरूलता गोस्वामी के सानिध्य में मनाया गया है।
सुबह वृंदावन में 5 कोस यानी 15 किमी की परिक्रमा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा। पूरे परिक्रमा मार्ग पर रंग बरसे। कोई लड्डू गोपाल तो कोई बच्चे को गोदी में लेकर पैदल परिक्रमा करने पहुंचा। कई महिलाएं दंडवती यानी लेटकर परिक्रमा की।द्वारकाधीश कुंज में बैठकर भक्तों के साथ होली खेल रहे हैं। द्वारकाधीश के आंगन में भक्त होली के रंगों में सराबोर होकर नृत्य कर रहे। होली की खुशियां मना रहे हैं।