बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

(रणभेरी): देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगरी को लेकर कांग्रेस राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना, सरकारी कंपनियों को ‘बेचना’ और किसानों को ‘लाचार करना’ उनका रोजमर्रा का काम हो गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की डेली टू डू लिस्ट (रोज करने वाले कामों की सूची): पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, युवाओं को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं, किसानों को और लाचार कैसे करूं।”

राहुल ने इस ट्वीट हैशटैग रोजसुबहकीबात के साथ पोस्ट किया है।देश में बीते कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं, वहीं रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ गई हैं। इसको लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है। पार्टी की ओर से कई बड़े प्रदर्शन हुए हैं तो वहीं राहुल गांधी इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर भी लिख रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल करीब-करीब हर रोज ही ट्विटर पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लिख रहे हैं।