अतीत हो चुके हैं माफिया-अपराधी, सहारनपुर में बोले सीएम योगी - यूपी में अब नो कर्फ्यू- नो दंगा सब चंगा...

अतीत हो चुके हैं माफिया-अपराधी, सहारनपुर में बोले सीएम योगी - यूपी में अब नो कर्फ्यू- नो दंगा सब चंगा...

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव से पहले सोमवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'अब यूपी में कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है। माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान है। प्रचार की शुरुआत सहारनपुर से कर रहा हूं। मां शाकंबरी की कृपा बनी रहे। इन शब्दों के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारपुर से सोमवार को निकाय चुनचुनावी आगाज किया। योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के यूपी को मिला है, योगी ने कहा कि हमने किसी का चेहरा नहीं देखा। सबका साथ सबका विकास से कार्य किया। सहारनपुर में महापौर के प्रत्याशी सुयोग्य चिकित्सक हैं। चिकित्सक यदि आएगा तो सारी बीमारियों का इलाज करेगा। माफिया के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। बता दें कि डा अजय कुमार को महापौर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। नगर निकाय में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षद भी बीजेपी का हो, इसके लिए वोट मांगने आया हूं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने आया हूं। आदि शक्ति मां शाकुम्भरी देवी की धरा को नमन। सहारनपुर युवा, व्यापारी, उद्यमी, किसानों का जनपद है। मैं यहां बार बार आता हूं। मैंने सहारनपुर को नजदीक से देखा है, पहले बिजली नहीं आती थी. दंगे होते थे, कनेक्टिविटी नहीं थी. लखनऊ की दूसरी 8-10 घंटे लगते थे. आज सहारनपुर विकास की चमक से चमकता है, दिल्ली अब यहां से दूर नहीं है, देहरादून अब दूर नहीं है। ''

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या फिर टैबलेट। रंगदारी वसूलने वाले गुंडे चाहिए गलियों में भजन, ये हमें तय करना है कि शोहदों का आतंक या सेफ्टी चाहिए। स्मार्ट सिटी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। युवा स्मार्ट बनें उनके हाथों में टैबलेट होना चाहिए। आज यूपी नो कर्फ्यू नो दंगा नो दंगा यूपी में सब ओर चंगा। रंगदारी न फिरौती अब यूपी नहीं है किसी की बपौती। माफिया अपराधी हो या अतीक सुरक्षा रोजगार का अब बना है प्रतीक। अब उपद्रव नहीं उत्सव हमारी पहचान है। माफिया नहीं महोत्सव हमारी पहचान है। महापौर डा अजय कुमार सिंह व पार्षद प्रत्याशियों के लिए उन्होंने मतदान करने की अपील की।