स्पा की आड़ में देह व्यापार, काशी की पावन धरती पर कलंक

- स्पा की आड़ में देहव्यापार के गंदे खेल पर वाराणसी पुलिस का लगातार चल रहा हंटर
- ब्यूटी पार्लर के आड़ में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस के बुलाने पर नहीं आया मालिक
- मसाज सेंटर पर छापा, भोजूबीर में स्पा की आड़ में चल रहा था, कैंट पुलिस ने की कार्रवाई
- एक दिन पहले पुलिस ने फुलपुर में देह व्यापार के धंधे का किया था राजफाश
वाराणसी (रणभेरी): बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, जिसे आध्यात्मिकता, संस्कृति और ज्ञान की भूमि कहा जाता है, आज गंदे धंधों की गिरफ्त में आती जा रही है। शहर में स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर की आड़ में फल-फूल रहे देह व्यापार ने न केवल सामाजिक मूल्यों को चोट पहुंचाई है, बल्कि काशी की गरिमा को भी दागदार कर दिया है। ताजा मामला वाराणसी के भोजूबीर इलाके का है, जहां कैंट थाना पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार के गंदे खेल का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान दो युवतियां और एक युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। वहीं, स्पा सेंटर का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, यह स्पा सेंटर सिर्फ खास और चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही संचालित किया जाता था, जबकि आम लोगों को इसे एक साधारण 'ब्यूटी पार्लर' बताकर गुमराह किया जाता था।
सूत्रों की मानें तो इस स्पा सेंटर में पहले से ही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी। लंबे समय से निगरानी के बाद जब टीम ने छापा मारा, तो अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था। यहां न तो किसी प्रकार की मसाज या स्किन ट्रीटमेंट की सुविधा दिखी, बल्कि हर कोने में अनैतिक गतिविधियों के संकेत स्पष्ट रूप से मिल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं फरार मालिक की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे सभी स्पा और ब्यूटी पार्लरों की गहन जांच हो और अगर उनमें कोई भी अनैतिक कार्य पाया जाए तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और पीटा एक्ट जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए। काशी की पवित्रता को बचाने के लिए अब महज छापेमारी नहीं, बल्कि स्थायी और सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वरना, आध्यात्म की यह धरती धीरे-धीरे अपराध की राजधानी बनती चली जाएगी।
एक दिन पहले फुलपुर में हुआ था राजफाश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर देह व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट पुलिस ने भोजूबीर इलाके के एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दो युवतियां और एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जबकि स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले फुलपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने इसी तरह के एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से शहर में चल रहे अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती साफ नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के गोरखधंधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के अवैध धंधों पर पूरी तरह से लगाम लगेगी।
ऐसे खुला राज, मुखबिर बना ग्राहक
कैंट थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। एक मुखबिर को मसाज कराने के बहाने अंदर भेजा गया। मसाज के बाद जब 'स्पेशल सर्विस' का ऑफर दिया गया तो पुलिस को यकीन हो गया कि यहां अनैतिक कार्य हो रहा है। इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। मौके से दो युवतियां और एक युवक गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्पा सेंटर का संचालन जयेश नाम का युवक कर रहा था, जो आजमगढ़ के सिधारी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने जब उसे फोन कर बुलाया तो वह मौके पर नहीं आया। पुलिस का कहना है कि जयेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस को मिले अहम सुराग, रजिस्टर खोल सकता है पूरे नेटवर्क का राज
भोजूबीर स्थित स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जो इस गोरखधंधे के पीछे सक्रिय पूरे नेटवर्क की परतें खोल सकते हैं। स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान पुलिस को दो बैड मिले, जिनका इस्तेमाल मसाज के साथ-साथ 'स्पेशल सर्विस' के लिए किया जाता था। कमरे की बनावट और सामान से साफ था कि यहां देह व्यापार की गतिविधियां नियमित रूप से होती थीं। सबसे अहम सबूत पुलिस को एक रजिस्टर के रूप में मिला है। इस रजिस्टर में ग्राहकों की एंट्री, मोबाइल नंबर और पैसों के लेन-देन का पूरा ब्यौरा दर्ज है। कई नंबरों के आगे कोडवर्ड्स और रकम भी लिखी हुई है, जिससे अंदेशा है कि यह सिर्फ एक स्पा सेंटर की कहानी नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा है। पुलिस अब इसी रजिस्टर के आधार पर संदिग्धों की पहचान और उनसे संपर्क करने में जुटी है। आशंका है कि जल्द ही कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। जांच टीम डिजिटल साक्ष्यों को भी खंगाल रही है।
बैंककर्मी भी आया पकड़ में
छापेमारी के दौरान एक बैंक कर्मचारी भी मसाज कराने वहां पहुंचा था, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहली बार आया था और एक दोस्त के कहने पर वहां पहुंचा था। पुलिस अब उस दोस्त की भी तलाश कर रही है जिसने उसे स्पा सेंटर के बारे में जानकारी दी थी।
बंद दरवाजों के पीछे चल रहा था गोरखधंधा
वाराणसी के सर्किट हाउस से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का गोरखधंधा पूरी गोपनीयता के साथ संचालित हो रहा था। बाहर से यह सेंटर एक सामान्य ब्यूटी पार्लर की तरह दिखाई देता था, लेकिन भीतर का दृश्य पूरी तरह चौंकाने वाला था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यहां ग्राहक की पसंद और डील के हिसाब से युवतियों को विशेष 'सेवा' के लिए भेजा जाता था। ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर और भुगतान संबंधी जानकारियां एक रजिस्टर में दर्ज की जाती थीं। पुलिस को छापेमारी के दौरान दो बैड, संदिग्ध वस्तुएं और एक अहम रजिस्टर मिला है, जिससे पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है। मामला सामने आने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस अब स्पा संचालकों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस पूरे मामले पर कैंट थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि मौके से मिले दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। साथ ही स्पा सेंटर के मालिक जयेश को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।वाराणसी में स्पा सेंटरों की आड़ में फल-फूल रहे देह व्यापार के नेटवर्क पर पुलिस अब सख्ती से नकेल कसती नजर आ रही है। लगातार हो रही छापेमारियों से साफ है कि अब पुलिस इन गोरखधंधों को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि क्या इस नेटवर्क के पीछे किसी बड़ी लॉबी का हाथ है? क्या सिर्फ छोटे मोहरे ही पकड़े जाएंगे या मास्टरमाइंड भी जेल जाएगा? यह आने वाले दिनों में होने वाली कार्रवाई पर निर्भर करेगा।
नेटवर्किंग स्टाइल में होती थी मार्केटिंग
भोजूबीर स्पा सेंटर में टेलीफोनिक मार्केटिंग की तर्ज पर कस्टमर बुलाए जाते थे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्र की टीम देह व्यापार का धंधा करने वालों की तलाश में थे। एक सूचना पर मुखबिर को मसाज कराने के लिए भेजा। मसाज के बाद जब स्पेशल सर्विस का ऑफर हुआ तब तय हो गया कि यहां अनैतिक कार्य होता है। इंस्पेक्टर कैंट महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से दो लड़कियां और एक लड़का पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर का मालिक आजमगढ़ सिधारी का जयेश है। कैंट पुलिस ने उसे फोन करके मौके पर बुलाया लेकिन वह नहीं आया।
भूले भटके लोगों के लिए ब्यूटी पार्लर
सर्किट हाउस से आधा किलोमीटर दूर भोजूबीर में चल रहे स्पा सेंटर में परिचितों को ही एंट्री मिलती थी। अगर कोई भूले भटके पहुंचता तो उसे बताया जाता की ये ब्यूटी पार्लर है। छापेमारी के दौरान एक बैंककर्मी भी मसाज कराने पहुंचा था जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने दोस्त के जरिए एक बार आया था। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मौके से मिले रजिस्टर में कई चीजें मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।