वोटर सहेजने के चक्कर में दुबराय गए नीलू गुरु
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): अपने राम को तो नहीं लगता पर शहर के लोग कह रहे हैं कि अपने नीलू गुरु अर्थात विधायक नीलकंठ तिवारी जी आज कल दुबराय रहे हैं। समझ में नहीं आता कि जब गुरु जी खर- खुराकी किलों के भाव में उठा रहे है। माखन भी पहले की तरह ही खा रहे हैं लगा रहे हैं तो मुदा तबियत की नासाजी की वजह आखिर क्या है , जानने के लिए जब हमने अन्दरखाने में सेंध लगाई तो सनसनी खेज खबर सामने आई। बताया गया कि इस नासपिटे रोग मुख्य कारण है सुबह से शाम तक की दउराड़ी। पता चला कि बीते चुनाव की मतगणना के दौरान लगे करंट के झटके अब भी बीच-बीच में कभी-कभी गुरु को सताते हैं। और अक्सरहां उन्हें झकझोर जाते हैं। यह भी जानकारी मिली कि करंटिया झटके के हर दौरे के बाद पूर्व मंत्री जी वोटर और वोट को सहेजने के चक्कर में पक्के महाल की गलियों में सरपट दौड़ लगाने लगते हैं। शादी ब्याह हो या मुंडन-नकछेदन हो या बरही तेरही, विधायक जी हर दरवाजे पर हाजरी बजाने लगते हैं। न्योते का लिफाफा हाथों में पकड़ाने लगते हैं।
                





                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                
                
                
                
                
                
                

                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    


