वाराणसी में जोरों-शोरों से चल रही पंडाल निर्माण की तैयारी

वाराणसी में जोरों-शोरों से चल रही पंडाल निर्माण की तैयारी

वाराणसी (रणभेरी): भोले की नगरी काशी में दुर्गा पूजा के उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर में जगह-जगह दुर्गापूजा के उत्सव के लिए पंडाल बनाए जा रहे हैं। दुर्गापूजा के उत्सव की तैयारियों को लेकर ऐसी रौनक कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद नजर आ रही है। जिसको लेकर बनारस के मूर्तिकारों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मूर्तिकारों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं, क्योंकि इस बार मूर्तियों की डिमांड पिछले दो सालों की अपेक्षा बेहद ज्यादा है। 

वहीं मछोदरी पार्क में इस वर्ष बड़े पंडाल के साथ गुजरात के कष्‍टभंजन हनुमान मंदिर का आकर्षक रूप दिया जा रहा है। बता दें कि इस साल शहर में दुर्गा पूजा की धूम दिखाई देगी। शहर में बन रहे 179 पंडाल अपनी खूबियों से लोगों को आकर्षित करेंगे।वहीं मछोदरी पार्क में बनने वाला पूजा पंडाल भी लोगों को आकर्षित करेगा। इस साल मछोदरी में बनने वाला पंडाल गुजरात के कष्‍टभंजन हनुमान मंदिर का स्वरूप होगा। जो भव्य होगा।  वहीं पंडाल के शिखर पर गुजरातके हनुमान विराजित होंगे। पंडाल की पूरी नक्काशी द्रविड़ियन शैली में की जा रही है। बंगाल से आये 25 कारीगर दिन रात जुटकर पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं पंडाल में सुरक्षा को देखते हुए भी पूरी व्यवस्था की गयी है। पण्डाल में सीसीटीवी की व्यापक व्यवस्था की गयी है। आशुतोष यादव ने बताया कि ये पंडाल 70 फ़ीट का बनाया जा रहा है। जिसमें पूरे पंडाल को नक्काशी से सजाया गया है। वहीं पंडाल को बनाने में करीब 12 से 15 लाख का खर्च आया है। 30 सितंबर से पंडाल में पंचमी की पूजा के साथ मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी। और 5 अक्टूबर को माता का विसर्जन मछोदरी कुंड में ही कर दिया जायेगा। वहीं पंचमी से लगातार नामचीन कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति चलती रहेगी ।