काशी विद्यापीठ: परीक्षाओं के लिए परीक्षा उड़ाका दल नियुक्त

काशी विद्यापीठ: परीक्षाओं के लिए परीक्षा उड़ाका दल नियुक्त

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली स्नातक सेमेस्टर /वार्षिक परीक्षा 2022 को शुचिता पूर्ण और नकल विहीन कराने हेतु एक केंद्रीय विशेष प्रेक्षण दल तथा 5 उड़ाका दलों का गठन किया है। ये उड़ाका दल परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाएंगे। उड़ाका दलों का गठन करने के बाद कुलपति आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि हमारा लक्ष्य नकल विहीन परीक्षा करवाने का है, ताकि मेधावी अपने लक्ष्य को भेद सकें और नकल करके पास होने की आस रखने वाले उन मेधावियों के भविष्य से खिलवाड़ न करने पाएं। कुलपति ने केंद्रीय विशेष प्रेक्षण दल में डॉ सुनीता पांडे कुलसचिव, हरिश्चंद्र सहायक कुलसचिव, डॉ. नवरत्न सिंह जनसंपर्क अधिकारी ,प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह संकाय अध्यक्ष समाज विज्ञान संकाय शामिल है।