विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे युवक की मौत, साथी घायल
(रणभेरी): मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित मेहंदीगंज गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक में टकराकर बाइक सवार दो युवक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा अस्पताल में जिन्दंगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
वाराणसी के हरिनगर कॉलोनी चंदुआ छित्तूपुर निवासी अजय कुमार मांझी (25) अपने दोस्त लहरतारा छित्तूपुर नई कॉलोनी निवासी सहदेव भारती (22) के साथ शनिवार रात विंध्याचल गया था। रविवार को अलसुबह विंध्याचल से दर्शन-पूजन के बाद दोनों बाइक से ही वाराणसी लौट रहे थे।सुबह करीब पौने आठ बजे मेहंदीगंज गांव स्थित नेशनल हाईवे पर शीतल पेय कंपनी के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और चलते ट्रक में जा घुसी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे खजुरी चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार राय ने दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।जहां इलाज के दौरान बाइक चालक अजय कुमार की मौत हो गई। तो वहीं उसके साथी की हालत गंभीर है। अजय दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।