72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर तैयारियाँ तेज, नगर निगम सभागार में हुई प्रेस वार्ता
वाराणसी (रणभेरी): 4 से 11 जनवरी 2026 तक वाराणसी में आयोजित होने वाली 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में आयोजन से जुड़ी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, आवासन और प्रबंधन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव रामानंद चौधरी ने बताया कि इस बार यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता वाराणसी के लिए एक बड़ा अवसर है। देशभर से शीर्ष खिलाड़ी और नामी टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, फेडरेशन के पर्यवेक्षक रुद्रप्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के महासचिव सुनील त्रिपाठी और आयोजन सचिव सर्वेश पाण्डेय की भी मौजूदगी रही। सभी पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर के महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रतियोगिता शहर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगी।











