गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: 25 की मौत, पुलिस ने मालिकों पर लुकआउट नोटिस जारी किया

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: 25 की मौत, पुलिस ने मालिकों पर लुकआउट नोटिस जारी किया

(रणभेरी): गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में रविवार देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने क्लब चेन के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि क्लब बिना जरूरी लाइसेंस और दस्तावेजों के संचालित हो रहा था।

सोमवार को इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी हुई। दिल्ली से क्लब के ऑपरेशन मैनेजर भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक पटाखे सामने आई है।

हादसे के वक्त क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी और लगभग सौ लोग डांस फ्लोर पर मौजूद थे। आग लगने के दौरान बेसमेंट में फंसी कजाकिस्तान की बेली डांसर क्रिस्टीना ने बताया कि किसी ने उन्हें धक्का देकर नीचे जाने से रोका, जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें "इंडियन गॉड" ने बचाया।

क्लब मालिक सौरभ लूथरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे इस दुखद हादसे से बेहद स्तब्ध हैं और कंपनी पीड़ितों और घायलों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी।

गोवा पुलिस ने क्लब के मालिकों और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है और क्लब से जुड़ी दो प्रॉपर्टी सील कर दी गई हैं। जांच के लिए बनाई गई एक टीम दिल्ली भी गई थी, जिसने ऑपरेशन मैनेजर भरत को गिरफ्तार किया। राज्य सरकार ने मामले में लापरवाही के आरोप में तीन सीनियर सरकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर की रसोई में लगी और तेजी से पूरे क्लब में फैल गई। भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हुई। चश्मदीदों ने बताया कि बाहर निकलने का रास्ता संकरा था और पाम लीव्स से की गई सजावट जल्दी जल गई, जिससे कई लोग फंस गए।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने राज्य के सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है और कहा कि टूरिस्ट और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।