डाकघर में निवेशकों के छह करोड़ के गबन मामले में केस दर्ज

 डाकघर में निवेशकों के छह करोड़ के गबन मामले में केस दर्ज

प्रयागराज। सहायक अधीक्षक डाकघर दक्षिणी उपमंडल अर्जित कुमार सोनी ने दारागंज पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उन्हें प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज ने नीती श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव (मृतक) व उसकी पत्नी गौरी श्रीवास्तव समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर कराने का आदेश प्राप्त हुआ है। दारागंज उप डाकघर में निवेशकों के छह करोड़ रुपये गबन के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सहायक अधीक्षक डाकघर दक्षिणी उपमंडल की तहरीर पर दो महिलाओं को नामजद किया गया है। आरोप है कि उन्होंने निखिल श्रीवास्तव, जिनका निधन हो चुका है, संग मिलकर डाकघर में जमा करने के लिए ली गई रकम हड़प ली।

सहायक अधीक्षक डाकघर दक्षिणी उपमंडल अर्जित कुमार सोनी ने दारागंज पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उन्हें प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज ने नीती श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव (मृतक) व उसकी पत्नी गौरी श्रीवास्तव समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर कराने का आदेश प्राप्त हुआ है। आरोप है कि नीति दारागंज उपडाकघर में स्थानीय लोगों की धनराशि विभिन्न योजनाओं मे निवेश करवाने का कार्य करती है। उसने अपने भाई निखिल व उसकी पत्नी गौरी के साथ मिलकर दारागंज उपडाकघर में धनराशि निवेश करवाने के लिए कई लोगों से धनराशि प्राप्त कर ली। हालांकि, इसे दारागंज उप डाकघर में जमा नहीं किया और रकम हड़प कर ली। यही नहीं, निवेशकों को डाकघर की पुरानी प्रयुक्त पासबुक में रकम जमा दिखाकर पासबुक दे दी गई।आरोप यह भी है कि नीती, निखिल ने दारागंज उप डाकघर की पुरानी निवेशित पासबुक में छेड़छाड़ कर उनका पुन: प्रयोग किया। दारागंज प्रभारी तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग समेत अन्य आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह है पूरा मामला
20 जून को यह मामला तब सामने आया था जब 40 लोगों शिकायत लेकर डाक विभाग के अफसरों के पास पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि उनकी पिछले 10 साल से निवेशित लगभग छह करोड़ की रकम का गबन कर लिया गया है। निदेशक ने सात सहायक डाक अधीक्षकों की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद दारागंज पोस्टमास्टर समेत 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था।