BHU : धरनारत छात्रों व सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की

BHU : धरनारत छात्रों व सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की

शताब्दी प्रेक्षागृह का किया घेराव, आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन 

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक ही दिन तीन परीक्षाएं कराये जाने के मामले को लेकर धरनारत छात्रों ने सोमवार को शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह का घेराव किया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से उनकी जमकर धक्कामुक्की हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आईसीएआर के डाक्टर केपी त्रिपाठी के आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखकर दिया कि यदि इस बार परीक्षा में कोई फेल हुआ तो आंदोलन नहीं करेंगे। छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक ही दिन तीन-तीन परीक्षाएं व वाइबा करवा दिया गया। छात्रों को परिणाम घोषित होने के बाद तैयारी का भी समय नहीं दिया गया। वहीं एक ही दिन-दिन परीक्षाएं गाइडलाइन का सरासर उल्लंघन है। छात्र एबीवीपी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन से मानक के अनुरूप परीक्षाएं कराने की मांग को लेकर धरनारत थे। 

सोमवार को छात्रों को जानकारी मिली की आईसीएआर की टीम बीएचयू पहुंची है। इस पर ज्ञापन शताब्दी प्रेक्षागृह का घेराव करने पहुंच गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से जमकर धक्कामुक्की हुई। एबीवीपी के इकाई मंत्री पुनीत मिश्रा ने कहा कि 35 विद्यार्थियों का परीक्षा में बैक लगा है। इसमें विद्यार्थियों की कोई गलती नहीं थी। एक ही दिन में अध्यापकों ने तीन-तीन पेपर लिये। स्थिति यह थी कि पहला पेपर खत्म नहीं हुआ, तब तक दूसरे प्रश्नपत्र की टाइमिंग शुरू हो जाती थी। यह सरासर गलत है। प्रयोगात्मक परीक्षा लिखित की बजाय वाइबा लिया गया। आईसीएआर के अधिकारियों ने छात्रों से बात की। वहीं लिखित रूप में यह लिया कि इस बार परीक्षा में यदि कोई विद्यार्थी फेल होता है तो दोबारा आंदोलन नहीं करेंगे। आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।