वाराणसी में पर्यटक बसों पर दोहरी टैक्स वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और टूरिज्म एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की
वाराणसी (रणभेरी): बिहार और मध्यप्रदेश सरकारों द्वारा यूपी से पंजीकृत पर्यटक बसों से दोहरी टैक्स वसूली के विरोध में शनिवार को वाराणसी में जोरदार प्रदर्शन हुआ। बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (BTTA) एवं बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में पर्यटक वाहन स्वामी और चालक प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाज़ी की। हालांकि पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को चौराहे पर ही रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पड़ोसी राज्यों की अनुचित टैक्स वसूली से पर्यटक बसों का संचालन महंगा हो रहा है और इसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ रहा है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह वसूली अवैध है और इससे वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश का पर्यटन उद्योग प्रभावित हो रहा है।
एसोसिएशन की तीन प्रमुख मांगें
1. यूपी टूरिस्ट बसों से की जा रही दोहरी टैक्स वसूली तुरंत बंद की जाए।
2. पर्यटक व परिवहन क्षेत्र से अवैध वसूली समाप्त हो।
3. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराएँ।
समान टैक्स नीति की अपील
टूरिज्म एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात होती है, लेकिन पड़ोसी राज्यों की मनमानी से यह प्रयास कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे देश में टूरिस्ट वाहनों के लिए एक समान टैक्स नीति लागू करने की मांग की, ताकि पर्यटन उद्योग को मजबूती मिले और सैलानियों की आवाजाही आसान हो सके।